CG : जंगलों के बीच मिला ‘हिडमा’ का बंकर, जवानों ने लाखों रुपए का कैश, 10 लैपटॉप किया बरामद

बीजापुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है, एक बार फिर सुरक्षा जवानों को बड़ी सफलता मिली है, जहां बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर हिडमा का बंकर मिला है. ये बंकर नक्सली हिड़मा के रहने के लिए बनाया गया था, जो कंक्रीट, सीमेंट और ईंट से जमीन के अंदर बनाया गया था.
जवानों को मिला हिडमा का बंकर
बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर मिले हिडमा के बंकर से जवानों ने लाखों रुपए के कैश, 10 लैपटॉप, सहित बड़ी मात्रा में नक्सलियों का सामान जब्त किया है. बता दें कि जवानों ने नक्सलियों के बहुत मजबूत गढ़ अबूझमाड़ के कासोड़, कुमरादी के जंगलों से इसे बरामद किया है.