Site icon khabriram

CG : बीजापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, बीमार महिला को खाट में बांधकर युवाओं ने उफनती नदी कराया पार

बीजापुर : बीजापुर के अति माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सिर्फ माओवाद के कारण आज़ादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी मूलभूत समस्याएं बनी हुई हैं. मारूडबाका गांव से विचलित करने वाली तस्वीर निकल कर आई है, जिसमें ग्रामीणों ने गांव की एक बीमार महिला को उफनती नदी से पार कराया है|

जानकारी के मुताबिक जोगी पोडियामी नाम की महिला को फूड प्वाइजिंग हो गई थी. जिसके बाद उसके पति कोसा ने ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई थी. गांव के स्थानीय युवाओं ने तेज बहाव वाले उफनते नाले पर पहले रस्सी बांधी और महिला को खटिए पर लादकर नाला पार किया. इसके बाद 108 डायल कर एंबुलेंस बुलाई जा सकी और किसी तरह बीमार महिला को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया जहां महिला का उपचार जारी है|

इसी तरह की तस्वीर कुछ दिन पहले भी बीजापुर के अंदरूनी गांव कमकानार से भी देखने को मिली थी, हालांकि सरकारें माओवाद के मवाद से क्षेत्र को निजात दिलाने किए कमर कसी हुई नजर तो आ रही हैं लेकिन देखना होगा कि इन बदनसीबों के जीवनस्तर में सुधार कब तक देखने को मिलेगा|

Exit mobile version