जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर राजस्थान ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला जिले के थाना आस्ता क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवकी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई उनकी बेटी कॉलेज जाने के नाम से घर से निकली थी। लेकिन कॉलेज से वापस नहीं आई। युवती के गुम होने के संवेदनशील मामले में एसपी शशि मोहन सिंह ने टीम गठित की।
इस दौरान मुखबिर और साइबर सेल से युवती के अंबिकापुर में मौजूद होने की जानकारी मिली, जिसे आरोपी राजस्थान ले जा रहा था। बस स्टैंड अंबिकापुर से युवती को बरामद किया गया और आरोपी मो. गुलाम सरवर (27) को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में युवती ने बताया कि आरोपी उसे जबरदस्ती ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि मो. गुलाम सरवर के बारे में पता चला है कि यह नशे का आदि है, वह युवती को दबावपूर्वक शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ ले जा रहा था।