CG हुआ शिवमय : रायपुर में जलाभिषेक, रतनपुर में रुद्र महायज्ञ समेत धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन, जांजगीर में कलेश्वरनाथ के दर्शन को पहुंच रहे भक्त

रायपुर/बिलासपुर/जांजगीर-चांपा/गरियाबंद/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ सावन के पहले सोमवार को पूरी तरह शिवमय हो गया हैं। सावन का महीना चल रहा है। राजधानी सहित सूबे के अधिकांश शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। राजधानी के महादेवघाट और बंजारीधाम में जलाभिषेक हो रहा हैं तो वहीं दूसरी ओर रतनपुर के भैरव बाबा मंदिर में जनकल्याण और विश्व कल्याण के लिए 5 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। अब तक लगभग 62 हजार से अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो चुका है। अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए श्रद्धालु हर वर्ष मंदिर मंदिर पहुंचकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण में हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा मंदिर में रूद्र महायज्ञ, रुद्राभिषेक और अनेक धार्मिक अनुष्ठान जारी है. यही वजह है कि श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ रही है। बेमेतरा के सल्धा स्थित निर्माणाधीन सपद लक्षेश्वर धाम में भी भोले के भक्त बड़ी संख्यां में पहुँच रहे हैं।

सूबे के जांजगीर-चांपा के ग्राम पीथमपुर स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर बाबा कलेश्वरनाथ में सुबह से ही भक्त भारी भीड़ देखी जा रही है. बाबा कलेश्वरनाथ के पूजा अर्चना करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर में समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा भी मंदिर के सभी द्वार पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

श्रद्धालु शिव मंदिर में पूजा कर अपने अपने घर परिवार की मंगल कामनाएं की मांग कर रहे हैं. बाबा कलेश्वरनाथ मंदिर के शिवलिंग की जलहरी के जल का विशेष महत्व है. जिले के सभी शिवालयों में आज सुबह से ही जय भोलेनाथ और बम बम भोले का जयकारा गूंज रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button