CG अधजली लाश की सुलझी गुत्थी : विवाद के बाद शिक्षक ने की थी युवती की हत्या, ड्राईवर के साथ लाश को लगाया ठिकाने

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के राम टोक पहाड़ पर हाल ही में मिली युवती की अधजली लाश की गुत्थी सुलझी तो चौंकाने वाला सच सामने आया है. युवती के शिक्षक मिलन दास ने पहले शिष्या शशि कला से अवैध संबंध बनाए, फिर उसकी शादी कराई. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही जब वह वापस लौटी, तो उसने उसे अपने साथ रख लिया. दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था और एक दिन झगड़े के बाद गुस्से में आकर शिक्षक ने शशि की हत्या कर दी और जंगल में लाश जलाने की कोशिश की. लेकिन कहते हैं न अपराध ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं रह सका और पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

तीन दिन पहले मिली थी अधजली लाश

जानकारी के अनुसार, पाली थाना क्षेत्र के रावा गांव के पास राम टोक पहाड़ पर 3 दिन पहले एक युवती की अधजली लाश मिली थी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुटी. इस दौरान मृतिका की पहचान शशि कला (28 वर्ष) के रूप में हुई. वह ग्राम लाद की निवासी थी.

शादी के बाद शिक्षक के पास लौटी, फिर विवाद में कर दी हत्या

पुलिस की जांच में सामने आया कि शिक्षक मिलन दास ने शशि कला को पढ़ाया था और उसकी शादी में प्रमुख भूमिका निभाई थी. लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही वह ससुराल छोड़कर अपने मायके की बजाय मिलन दास के पास आकर कटघोरा में किराए के मकान में रहने लगी. दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे और अक्सर विवाद होता था.

27 फरवरी को दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ, जिसके बाद मिलन दास ने शशि की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान उसकी मौत हो गई. शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी शिक्षक ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर लाश को गाड़ी में रखा और उसे रावा के पास राम टोक पहाड़ पर ले जाकर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने जैसे ही अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो सबसे पहले शक शिक्षक मिलन दास पर हुआ, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल लिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी शिक्षक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की कार्रवाई जारी है.

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

इस वारदात के बाद मृतका के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, शशि कला को समाज से पहले ही बहिष्कृत कर दिया गया था, जिससे अब पुलिस के लिए एक बड़ी मुश्किल बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button