रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गणतंत्र दिवस की गाइडलाइन जारी कर दी है। स्कूलों में पूर्व की भांति कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, हालांकि कोरोना के बढ़े खतरे के बीच कार्यक्रम में सतर्कता भी बरती जायेगी। मुख्यमंत्री ध्वजारोहण बस्तर में करेंगे, वहीं राज्यपाल रायपुर के पुलिस परेड मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया है। सभी विभागों, कलेक्टर, कमिश्नर व जिला पंचायत सीईओ को भेजे निर्देश में GAD ने कहा है कि राजधानी में सुबह 9 बजे से झंडोत्तोलन किया जायेगा।