Site icon khabriram

CG नशीली टेबलेट्स बेचती पकड़ी गई युवती : शहर में खुलेआम बेच रही थी नशे का सामान

बलौदबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की पुलिस लगातार नशे के कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने नशीली टैबलेट के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है। उसके पास से स्पास्मो प्रोक्सीवॉन प्लस 50 नग, नाइट्रोसन-10 टैबलेट और ब्रिकी के 1830 रुपए जब्त किया है। मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर एक युवती सिमगा के सिविल लाइन क्षेत्र में नशीली टैबलेट बेचती पाई गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर युवती को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से स्पास्मो प्रोक्सीवॉन प्लस 50 नग, नाइट्रोसन-10 टैबलेटऔर ब्रिकी के 1830 रुपए जब्त किया है। आरोपी युवती का नाम 23 वर्षीय चांदनी बंजारे है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।

सुच्चा की करोड़ों की संपत्ति जब्त

वहीं पिछले ही  दिनों बिलासपुर पुलिस ने नशे के तस्कर संजीव छाबड़ा की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्कर संजीव कुमार छाबड़ा को जबलपुर से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में करोड़ों की अवैध संपत्ति बनाई थी। वहीं इन संपत्तियों की जब्ती के लिए सफेमा कोर्ट मुंबई को प्रतिवेदन भेजा गया था।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी संजीव छाबड़ा

आरोपी संजीव कुमार उर्फ सूच्चा  20 सालों से नशीले इंजेक्शन और टेबलेट की तस्करी करता था। पुलिस की कार्रवाई में आरोपी के खातों और संपत्तियों की फाइनेंशियल जांच में करोड़ों का लेन-देन उजागर हुआ है। छाबड़ा ने जमीन, दुकान और शेयर मार्केट में तस्करी की रकम लगाई थी। बिलासपुर पुलिस की टीम ने की इंड-टू-इंड कार्रवाई की है। वहीं इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version