Site icon khabriram

CG : दोस्त ने ही डाला दोस्त के घर में डांका, चोरी के सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। भिलाई के जामुल थाना इलाके में दोस्त ने अपने ही दोस्त के घर में चोरी कर ली। पुलिस ने उसके पास से 48 हजार रुपए कीमती चोरी का सामान जब्त किया है। आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि, नवीन चौक भाठापारा कुरुद निवासी शांति लाल साहू ने 27 दिसंबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि, घर में घुसकर किसी अज्ञात चोर ने सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान चोरी कर लिया है।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो उसमें एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया। जब शिकायतकर्ता से उसके बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि वो उसके बेटे का दोस्त वीरेन्द्र सेन है। वो मिलन चौक कृष्णा नगर सुपेला में रहता है।

पुलिस ने वीरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान जब्त कर लिया है। जिसकी कीमत 48 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Exit mobile version