CG : जमीन खरीदने और शॉपिंग मॉल में सामान दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, फरार आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार
जगदलपुर।बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के बस्तर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी अरुण परिहार सहित कुछ और लोगों को दुर्ग जिला निवासी अनिल रावत द्वारा जमीन खरीदने के साथ ही शॉपिंग मॉल में सामान दिलाने के नाम पर ठगी कर लिया गया, प्रार्थी अरुण परिहार के रिपोर्ट पर बस्तर पुलिस ने आरोपी अनिल रावत को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है।
बस्तर थाना प्रभारी विकेश तिवारी ने बताया कि बस्तर निवासी अरुण परिहार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अनिल रावत 43 वर्ष निवासी पुष्पक नगर अंबिका के सामने स्मृति नगर गली 02 दुर्ग जिला दुर्ग छ.ग. के द्वारा अरुण परिहार को शॉपिंग मॉल से सामान दिलाने के नाम पर बैंक के माध्यम से कुल लगभग 95 लाख रुपए लिया गया।
जिसमे आरोपी के द्वारा अरुण परिहार को आधा पैसा लौटाया गया और उससे जमीन खरीदने के नाम पर 10 लाख रुपये व शॉपिंग मॉल से सामान दिलाने के नाम पर इसी वर्ष 40 लाख 50 हजार रुपये अलग अलग दिनों में बैंक के माध्यम से लिया गया, आरोपी के द्वारा ना ही अरुण को बाकी पैसा लौटाया और ना ही उसे सामान दिया गया, जिसके बाद अरुण ने इस मामले की रिपोर्ट बस्तर थाना में दर्ज कराया।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देश एवं एएसपी महेश्वर नाग मार्गदर्शन में आरोपी अनिल रावत के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस दर्ज कर अधिकारियों के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी का लगातार पता तलाश की जा रही थी, आरोपी का ठिकाना पता चलने पर 14 नवंबर को जिला दुर्ग से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।