CG : भूपेश बघेल के पूर्व ओएसडी ने अपनी दो सगी बहनों को बनाया डिप्टी कलेक्टर और सहायक वन संरक्षक

रायपुर। सीजीपीएससी घोटाले में फंसे भूपेश बघेल के पूर्व ओएसडी चेतन बोरघरिया की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है कि चेतन बोरघरिया ने अपनी दो सगी बहनों को डिप्टी कलेक्टर और सहायक वन संरक्षक के पद पर चयनित कराया है। इन दोनों की भी गिरफ्तारी की मांग होनहार स्टूडेंट्स ने की है।
उल्लेखनीय है कि 2021-22 की परीक्षा अवधि के दौरान आरती वासनिक परीक्षा नियंत्रक थीं। ठीक इसी अवधि में चेतन बोरघरिया भूपेश बघेल के ओएसडी थे। उल्लेखनीय है कि सीजीपीएससी भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई अब तक तत्कालीन सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, उनके भतीजे नितेश सोनवानी और साहिल सोनवानी, पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर, उद्योगपति श्रवण गोयल, उनके बेटे शशांक गोयल और भूमिका कटियार को गिरफ्तार कर चुकी है।