Site icon khabriram

CG : रेत तस्करों को पकड़ने गई वन-विभाग की टीम पर हमला, तस्करों ने गाली गलौज कर मारने की कोशिश की

राजनांदगांव। छुरिया इलाके के झिंझारी जंगल में रेत तस्करों को पकड़ने गई फारेस्ट टीम पर हमला कर दिया गया। मौके पर मौजूद तस्करों ने वन कर्मियों से धक्का मुक्की व गाली गलौज कर दिया। मारपीट का भी प्रयास किया। इसके बाद तस्कर अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक झिंझारी जंगल में रेत तस्करी की सूचना वन अमले को मिली थी। इसके बाद डिप्टी रेंजर रोशन मोहम्मद खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रेत लोड कर तस्करी की तैयारी थी। फारेस्ट टीम ने उन्हें पकड़कर ट्रॉलियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की।

तभी आरोपी उत्तम गोड़, विनोद साहू, रामदास साहू सहित अन्य ने उनसे विवाद शुरू कर दिया। धक्का मुक्की करते हुए जमकर गाली गलौज की। जब्त ट्रैक्टर ट्रॉलियों से रेत खाली कर उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद वन टीम ने छुरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। सभी आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version