CG : पहले भाई को कुल्हाड़ी से काटा फिर जलाई लाश, आरोपी बोला- लड़कियों को छेड़छाड़ था, इसलिए मारा

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चचेरे भाई ने युवक को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, जिसके बाद सबूत मिटाने के लिए लाश को पहाड़ी के नीचे लाकर जला दिया. पुलिस ने खुलासा किया कि जांच पड़ताल के दौरान हत्या के आरोपी ओमप्रकाश ऊर्फ कोंदा खैरवा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने बताया कि मृतक युवक नशे में लड़कियों से छेड़छाड़ करता था, इसलिए मार दिया.

रतनपुर पुलिस के अनुसार 28 फरवरी 2025 को जानकारी मिली कि सॉधीपारा पहाड़ी के नीचे अज्ञात व्यक्ति शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही पुलिस ने जांच पड़ताल अभियान शुरू कर दिया. इस दरान पुलिस ने अज्ञात शव के आस पास जली हुई साड़ी का टुकड़ा बरामद किया.

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह तत्काल घटना स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होने मृतक की पहचान कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय, एफएसएल, डॉग स्कॉट समेत थाना प्रभारी रतनपुर की टीम ने छानबीन अभियान शुरू किया छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने पाया कि मृतक के सिर पर प्राण घातक हमला किया गया. मौत के बाद पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने साड़ी से ढक कर शव को जलाया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

संयुक्त टीम ने परिस्थिति जन्य साक्ष्य एकत्रित करने के बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ की कार्रवाई की. मृतक की पहचान सूरज खैरवार के रूप में किया गया. इसके बाद रतनपुर पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज किया. साथ ही घटनास्थल से जब्त सामग्री जब्त किया. अलग-अलग टीम बनाकर मृतक के परिवार और मृतक से जुड़े लोगों से पुछताछ और पतासाजी की गयी.
इस दौरान जानकारी मिली की मृतकसूरज खैरवार को अंतिम बार गाँव के कोदा ऊर्फ ओमप्रकाश के साथ देखा गया. इस समय कोंदा गाँव से फरार है. पुलिस ने कोंदा की पतासाजी के लिए अलग-अलग पांच टीमें बनाकर परिवार के निवास स्थल ग्राम चुमकंवा, ग्राम निरतु थाना कोनी, ग्राम मझगंवा पाली, पम्प हाउस कोरबा समेत घर के आसपास क्षेत्र में दौड़ाया गया। इसके अलावा टीम को खैरखुंडी, मंझौलीपारा खॅुटाघाट, खैरवारपारा, सॉधीपारा, धनवारपारा के जंगल भी भेजा गया।
24 घंटे लगातार नजर रखने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर में धावा बोला। सुबह-सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी ने बताई सच्चाई

पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम देना कबूल किया. आरोपी ने बताया कि सूरज की हत्या टंगली से किया है. आरोपी के निशानदेही पर टंगिया को पहाड़ी के नीचे झाड़ी से बरामद किया गया. जरूरी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button