रायपुर। रायपुर में एक बिल्डिंग में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एसी फटने से हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस आग से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक एसी फटने से कमरे के अंदर धुआं भर गया। इसके चलते दम घुटने से अंदर मौजूद लोगों की मौत हो गई। ब्लास्ट इतनी तेज था कि खिड़की के कांच तक टूट गए। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा है।
रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। इसी दफ्तर में ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट इतनी तेज हुआ है कि खिड़की के शीशे टूटकर नीचे जा गिरे। हादसे के समय एक महिला और एक पुरुष अंदर थे।
फायरकर्मी पहुंचे तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। इसके बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार ने बताया कि, दफ्तर सेकेंड फ्लोर पर है। इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।