Site icon khabriram

CG : ठेकेदार और भाजपा सांसद के बीच हुई तीखी नोक-झोक, अश्लील गाली-गलौच के बाद ठेकेदार के खिलाफ ऍफ़आईआर

कांकेर। निर्माण कार्यों के भुगतान के मसले पर ठेकेदार, और कांकेर सांसद भोजराज नाग के बीच बहसबाजी का वीडियो वायरल हुआ है। ठेकेदार ने सांसद को अपशब्द भी कहा, जिससे गुस्साए पुलिस कर्मियों ने एफआईआर के लिए कहा है।

अंतागढ़ में कुछ लोगों ने शनिवार को सांसद भोजराज नाग के सामने अपने काम लगाए गए ट्रैक्टरों के भुगतान राशि जो पिछले एक साल से रुकी है, के भुगतान के लिए ठेकेदार से दिलवाने को कहा। इस पर फोन पर बात करते सांसद नाग ठेकेदार पर भड़क गए। फोन पर सांसद और ठेकेदार दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द कहे। नाराज सांसद ने ठेकेदार को अभद्र भाषा का और गाली-गलौज कर दी। इस मामले के बाद सांसद ने पुलिस अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version