CG पिता ने की बेटे की हत्या : शराब के नशे में विवाद करने पर कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक पिता ने बेटे की हत्या कर दी। शराब के नशे में विवाद करने पर पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरपानी खोंगा की है।
जानकारी के मुताबिक मृतक अनिल राम (48) शराब का आदी था और आए दिन शराब के नशे में पारिवारिक बातों को लेकर झगड़ा-विवाद करता था। 4 जनवरी को घर में मेहमान आये थे, और वहां अनिल राम रात को लगभग 12ः30 बजे शराब के नशे में चूर होकर आया। इसके बाद अपने पिता रोन्हा राम (60) के कमरे में जाकर उनसे घरेलू बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगा। इस दौरान आवेश में आकर पिता रोन्हा राम ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर अनिल राम के सिर में 3 से 4 बार वार कर दिया। अनिल राम जमीन पर गिर गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।