Site icon khabriram

CG : किसान की बेटी किरण राजपूत ने रौशन किया नाम, सीजीपीएससी परीक्षा में हासिल की चौथी रैंक

मुंगेली : जिले के लोरमी तहसील स्थित वेंकट नवागांव की रहने वाली किरण राजपूत ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा में चौथा रैंक हासिल कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. किरण एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. किरण की इस उपलब्धि से न केवल उनके गांव बल्कि पूरे जिले में गर्व और खुशी का माहौल है.

रवि शंकर वर्मा को मिला पहला स्थान

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड ने 703 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. इस परीक्षा के तहत 17 सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती होनी है. मेरिट लिस्ट में रवि शंकर वर्मा ने 803.5 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया.

टॉप 5 में चार लड़कियां शामिल

दूसरे स्थान पर मृणमयी शुक्ला और तीसरे स्थान पर आस्था शर्मा रहीं. दिलचस्प बात यह है कि टॉप 5 में चार लड़कियां शामिल हैं, जो महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करती हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है.

Exit mobile version