CG बहुचर्चित कोयला घोटाला : सीबीआई की बड़ी कार्यवाही, बिलासपुर-रायगढ़ में दी दबिश, जांच जारी

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. सीबीआई की 50 सदस्य टीम ने बिलासपुर और रायगढ़ में दबिश दी है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकाल में हुए करोड़ों के कोयला घोटाले मामले में सीबीआई की टीम बिलासपुर पहुंची. 50 से अधिक सदस्य दो अलग-अलग हिस्सों में बंटे हैं और कोल घोटाला मामले की जांच कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकाल में हुए करोड़ों रुपए के कोयला घोटाले मामले में बिलासपुर के कई कांग्रेसी नेताओं के अलावा कोयले के कारोबारी से भी पूछताछ चल रही है. सीबीआई की तरफ से इस पर औपचारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है लेकिन भीतर ही भीतर बिलासपुर के अलावा रायगढ़ बिलासपुर और सरगुजा जिले के कुछ जगहों पर सीबीआई की टीम सक्रिय है और लगातार अधिकारियों से पूछताछ जारी है.
50 सदस्यों की टीम कर रही जांच
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए कोयला घोटाले की जांच की एसईसीएल अधिकारियों तक भी पहुंच गई है. बिलासपुर मुख्यालय सहित अन्य जगह पहुंचकर सीबीआई की टीम यहां हुए कोयले के प्रोडक्शन और उनके डिस्पैच के दस्तावेज खंगाल रही है. जानकारी देते चले कि कोयला घोटाले में दो अलग-अलग तरह की जांच जारी है.
सीबीआई की एक टीम कांग्रेस नेताओं के कार्यकाल में हुए घोटाले में पूछताछ कर रही है. शनिवार को सीबीआई की टीम बिश्रामपुर के कोयला खदान में गई थी और वहां भी कुछ दस्तावेज इकट्ठा किया गया है. कुल मिलाकर दो अलग-अलग तरह की जांच सीबीआई कर रही है और जानकारी बता रहे हैं कि इस लिंक बनाकर कांग्रेस और कंपनी के अधिकारियों का तार जोड़ने का प्रयास चल रहा है.