बिलासपुर। चांपा के प्रकाश इंडस्ट्रीज के एक कर्मचारी पर तोरवा पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ रेप और रुपये छीनने का अपराध दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक कंपनी का स्टोर मैनेजर मुकेश शर्मा से उक्त किशोरी की पहचान अकलतरा आने-जाने के दौरान हुई थी।
आरोपी शर्मा ने उसे इंडस्ट्री में अपने रिश्तेदारों के बड़े पदों पर होने का हवाला देते हुए नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके लिए उसने दो लाख रुपयों सहित किशोरी को बुलाया। उसे अपनी कार में बिठाकर वह चांपा की ओर ले गया। लालखदान के पास सूनी जगह पर रोककर उसने नाबालिग से रेप किया और दो लाख रुपये भी छीन कर भगा दिया। किशोरी के परिजनों ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।