अंबिकापुर । रेंजर विरेंद्र पांडेय के घर भाजपा मंडल अध्यक्ष डौरा की कार से कांग्रेस नेताओं के नाम पर अवैध उगाही के मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपित को प्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले आरोपित अभिषेक गुप्ता पिता महेंद्र प्रसाद गुप्ता उम्र 33 को पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। घटना में शामिल दूसरा आरोपित उमेश गुप्ता पिता नंदू गुप्ता उम्र 32 वर्ष फरार चल रहा था जिसे प्रतापपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके निवास स्थान ग्राम कोचली चौकी डौरा थाना पस्ता जिला बलरामपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी नवल किशोर दुबे ने बताया कि मामले की जांच में पता चला है कि अवैध उगाही को लेकर प्रार्थी रेंजर विरेंद्र पांडेय के ऊपर दबाव बनाने के लिए आरोपितों ने उनकी एक अन्य व्यक्ति से भी फोन पर बात कराई थी, उक्त व्यक्ति की भी पतासाजी की जा रही है तथा जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस कार्रवाई में प्रतापपुर थाना प्रभारी नवल किशोर दुबे, चंदौरा थाना प्रभारी शिवकुमार खुट्टे, प्रधान आरक्षक ईश्वर मराबी, शिव राजवाड़े, रविन्द्र जायसवाल, मनीष त्रिपाठी, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, शोभनाथ कुशवाहा व जयप्रकाश पन्ना शामिल रहे।