CG महिला सशक्तिकरण की मिसाल : निर्विरोध चुनकर आए प्रतिनिधि, पंच से लेकर सरपंच तक सभी महिला

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोगों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिसाल पेश की है। यहां पर इस बार के पंचायत चुनाव में सभी 10 वार्डों में पंच से लेकर सरपंच तक महिलाओं को निर्विरोध चुना गया है। गांव वालों के इस फैसले से न केवल आस पास गांव को प्रेरणा मिली है, बल्कि पूरे जिले में इस बात की चर्चा है।
दरअसल, यहां के पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कारीमाटी में पंच से लेकर सरपंच तक महिला निर्वाचित हुईं है। आज इस गांव के सभी पंच और सरपंच ने गांव में शपथग्रहण किया। इस दौरान निर्विरोध निर्वाचित सरपंच सुरेखा चंद्रवंशी ने बताया कि, गांव के सभी प्रमुख लोगों ने मिलकर मुझे और सभी महिलाओं को प्रतिनिधित्व का मौका दिया है। ताकि गांव में निर्विवाद रूप से विकास कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि, गांव में स्वच्छता पेयजल समेत सभी मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता देते हुए शान्ति और भाईचारा स्थापित करने का काम करेंगे।