Site icon khabriram

CG अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ : जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर, रुक- रुक कर हो रही फायरिंग

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में चल रहे मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने अब तक 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जिनका शव बरामद कर लिया गया है। वहीं नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। डीआरजी,एसटीएफ और सीआरपीएफ की नक्सलियों के साथ सुबह तीन बजे से मुठभेड़ जारी है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

दरअसल, अबूझमाड़ के दक्षिण क्षेत्र में नारायणपुर,दंतेवाड़ा,जगदलपुर और कोंडागांव जिले का ज्वांइट ऑपरेशन चला रहा है। इस दौरान इलाके में 40 से 50 बड़े कैडर की नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोण्डागॉव और बस्तर जिले से जवांनो ने घेराबंदी की है।

मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर 

मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक 7 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। सुबह 3 बजे से लगातार जारी मुठभेड़ में हैवी फायरिंग दोनो तरफ से हो रही है। जवानों को इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने पुष्टि की है।

Exit mobile version