CG Election: टिकट बेचने के लगे आरोप : कई कांग्रेसी बगावत करने की तैयारी में

रायपुर। CG Election: नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट तय होने पर सूची जारी होने के बाद अब सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी सामने आने लगी है। रायपुर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार को देर रात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसके बाद आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखी। कोरबा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन में नारेबाजी करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से बात करने को लेकर हंगामा किया। वहां मौजूद कांग्रेस के पदाधिकारियों से जमकर बहस हुई। सोमवार सुबह कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी शिकायत लेकर पीसीसी अध्यक्ष के निवास पहुंचे।
CG Election: कांग्रेस पार्टी ने मेयर और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। यह सूची देर रात तक चली बैठक के बाद सोमवार सुबह सार्वजनिक की गई। बैठक के दौरान रायपुर स्थित कांग्रेस भवन में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि वे खुलेआम हंगामा करते नजर आए। उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष देखने को मिला। सोमवार को राजीव भवन में कार्यकर्ता अपनी उम्मीदवारी की टोह लेने पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को कांग्रेस भवन से बाहर जाने को कहा गया, जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा। नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ तीखी नाराजगी जाहिर की। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार्यकर्ता कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, पांच साल तक हम पार्टी के लिए काम करते हैं और अब हमें ही बाहर निकाला जा रहा है।
पार्टी के भीतर गहराता असंतोष
CG Election: कार्यकर्ताओं की नाराजगी की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी की बैठक में प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया को लेकर असहमति थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। कांग्रेस भवन में विवाद और हंगामे की घटनाएं नई नहीं हैं। सत्ता में रहते हुए भी पार्टी के भीतर इस प्रकार के विवाद समय-समय पर सामने आते रहे हैं। हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनावों के दौरान भी ऐसी ही स्थिति बनी थी, जब कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती नाराज कार्यकर्ताओं को शांत करना और एकजुटता बनाए रखना है। आगामी चुनावों में पार्टी की छवि को इस तरह के घटनाक्रमों से नुकसान हो सकता है।
पैसा लेकर टिकट बांटने का आरोप
CG Election: बता दें कि, प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं चिरमिरी महापौर प्रत्याशी विनय जयसवाल के नाम को लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। विरोधी पक्ष पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत अन्य नेताओं पर पैसा लेकर टिकट बांटा गया है। कांग्रेसी कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम डॉ विनय जायसवाल को भुगतना होगा।