CG Election 2025: 10 में से 8 नगर निगमों में महिला वोटरों का दबदबा, करेंगी ‘माननीयों’ की किस्मत का फैसला

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं को निर्णायक भूमिका हो सकती है. नगरीय निकायों व त्रिस्तरीय पंचायतों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा हैं. नगरीय निकायों में कुल 44,74,269 शहरी मतदाताओं में से 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला व 512 अन्य मतदाता हैं. वहीं, त्रिस्तरीय पंचायतों में कुल 1,58,12,580 ग्रामीण मतदाता हैं, जिनमें 78,20,202 पुरुष, 79,92,184 महिला व 194 अन्य मतदाता हैं. प्रदेश के जिन 10 नगरपालिक निगमों में होना है, उनमें से 8 नगरपालिक निगमों में महिला मतदाता अधिक हैं. केवल कोरबा व चिरमिरी नगरपालिक निगम में ही पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button