Site icon khabriram

CG : डीएमऍफ़ फण्ड घोटाले में ईडी की बड़ी कार्यवाही, रानू साहू और माया वारियर के बेहद करीबी वेडर गिरफ्तार

रायपुर। डीएमऍफ़  घोटाला मामले में ईडी का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बता दें कि ईडी ने रानू साहू और माया वारियर के बेहद करीबी डीएमऍफ़ वेंडर मनोज कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि, डीएमऍफ़ ठेका दिलाने के नाम पर दूसरे ठेकेदारों से करीब 11 से 12 करोड़ रुपए रानू साहू और माया वारियर को दिए हैं। इतना ही नहीं खुद 7 से 8 करोड़ रुपए कमाने का भी आरोप है।

बता दें कि, मनोज कुमार द्विवेदी उदगम सेवा समिति नाम से एनजीओ का संचालन करता है। डीएमऍफ़ घोटाला मामले में पहले ही माया वारियर को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं अब पीएमएलए 50 के तहत मनोज को तीसरी बार ऑफिस बुलाकर ईडी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज कुमार द्विवेदी को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेशकर 4 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर पूछताछ करेगी।

Exit mobile version