Site icon khabriram

CG : महादेव एप्प मामले पर 2 आईपीएस अफसरों को ED की नोटिस, कवर्धा SP से घंटो तक पूछताछ भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में उफान लाने वाले महादेव सट्टा एप्प मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के दो भापुसे अफ़सरो को इस मामले में नोटिस दिया किया है। यह नोटिस पीएमएलए 50 के तहत जारी किया गया है।

इनमे रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और कवर्धा के मौजूदा एसपी अभिषेक पल्लव का नाम शामिल है। बताया गया है कि एसपी अभिषेक पल्लव से ईडी ने घंटो तक इस मामले में पूछताछ भी की है।

Exit mobile version