Site icon khabriram

CG : पुरानी रंजिश में 3 सगे भाइयों ने मिलकर की युवक की हत्या, पड़ोसी ने बताई सच्चाई

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 सगे भाइयों ने मिलकर 1 युवक की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को घसीट कर घर ले जा रहे थे. जिसे पड़ोसी ने देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.

रायपुर के गुढ़ियारी में पुरानी रंजिश को लेकर 3 सगे भाइयों ने मिलकर 1 युवक की हत्या कर दी. इसके बाद किसी को शक न हो इसलिए लाश घसीट कर उसके घर तक ले गए. अगले दिन जब एक पड़ोसी ने युवक को मृत हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली कि कुकरी तालाब गुढ़ियारी निवासी सत्यनारायण बेरवंश उर्फ सत्तु की लाश घर पर पड़ी हुई है. लाश अकड़ गई थी. जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाहारा भेजा गया. पीएम रिपोर्ट में पता चला कि, युवक के सिर पर भारी वस्तु से मारा गया है. जिससे युवक की मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू किया. इस मामले में पुलिस ने तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

Exit mobile version