Site icon khabriram

CG : नशे में धूत, भाई – भाई में विवाद… बीच बचाव करने आई बहु को जेठ ने उतारा मौत के घाट

चांपा : चांपा नगर के बेरियाल चौक से लगे खिरसाली पारा में जेठ ने बहु को उतारा मौत के घाट। आरोपी सूरज ठाकुर ने अपने छोटे भाई की पत्नी मतलब अपनी बहु सीमा ठाकुर 23 वर्ष को लड़ाई करते हुए मौत के घाट उतार दिया । जिसमे बीच बचाव करते हुए मृतक की मां के सर पर गंभीर चोटें आई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहा उनका उपचार जारी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कही भाग गया है बहरहाल पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल में आकर जांच तलाश में जुटी हुई है।

आपको बता दे की आरोपी सूरज नशा करने का आदि है आज भी नशे में धूत होकर घर आया उसके बाद अपने घर में भाई भाई में विवाद हो गया जिसमे बीच बचाव में आई अपनी बहु को राड से पीट कर मौत के घाट उतार दिया है जिसमे इसी बीच बीच बचाव में आरोपी की मां के सर पर भी गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आपको जान कर हैरानी होगी कि मृतिका की 1 साल एवं 4 साल की दो बच्चियां है जिनके सर पर से मां का साया उठ गया है।

Exit mobile version