Site icon khabriram

CG नशेड़ियों ने युवक को जमकर पीटा : वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, दो पकड़े गए, बाकियों की तलाश जारी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ केकवर्धा में एक युवक की दिनदहाडे पिटाई का विडियो वायरल हो रहा  है। बताया जा रहा है कि, मामूली बात पर नशेड़ियों की गिरोह ने एक युवक को बेरहमी से राड और बेल्ट से की जमकर कर दी। पिटाई और हमले की वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई है।

किसी ने इस पिटाई का विडियो बना लिया सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने नशेड़ियों की गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला कोतवाली थाना अंतर्गत मिनी माता चौक की है।

Exit mobile version