CG – कांग्रेस के सामने सिंगल पैनल का डबल प्रेशर : टिकट वितरण से पहले कैसे बन और बिगड़ रहे हालात; किन सीटों पर बन गई बात, किसका कटेगा पत्ता, यहां पढ़ें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव अब सिर्फ तीन महीने ही दूर है। भाजपा करीब 21 दिन पहले 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दबाव बना चुकी है… कांग्रेस ने भी कई दौर की बैठकों के बाद करीब 36 सीटों पर सिंगल नाम लॉक कर दिए हैं। लेकिन उसका पेंच डबल नाम वाली सीटों पर फंस गया है। जिनमें से एक नाम पर मुहर लगाने में उसे खासी एक्सरसाइज करनी पड़ रही है। पार्टी के भीतर क्या है टिकट का टेंशन… और क्या है सिंगल पैनल का डबल प्रेशर… यह सब जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट।

कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय से लेकर रायपुर स्थित CM हाउस तक बैठकों का दौर चल रहा है। कांग्रेस चुनाव समिति की कई दौर की मैराथन मीटिंग हो चुकी है। इन बैठकों के बाद 90 में से 45 सीटों पर चर्चा हो चुकी है। 36 सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कई वरिष्ठ विधायकों के नाम शामिल हैं। वहीं 15 सीटों पर दो नामों का पैनल है। असली प्रेशर डबल या इससे ज्यादा नाम के पैनल वाली सीटों का है। जिसमें उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए कांग्रेस लगातार एक्सरसाइज कर रही है। कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे विधायकों को रायपुर और दिल्ली के चक्कर काटने की बजाय अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मेहनत करने की नसीहत दे रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में दलबदलुओं को टिकट दिए जाने या फिर पैनल में नाम होने का साइड इफेक्ट भी कार्यकर्ताओं में देखा जा रहा हैं। सूबे के बड़े नेता इस पर भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं। चर्चा है की धरसींवा, कसडोल, पंडरिया, कोटा, लैलूंगा, बलौदाबाजार सहित कुछ और विधानसभा में नए चेहरों पर दांव लगा सकती हैं।

माना जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद वापस दिल्ली लौटने पर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिस्ट पर अंतिम मुहर लगेगी। कांग्रेस में टिकट को लेकर चल रही माथापच्ची पर भाजपा ने चुटकी ली है। 30 सीटों पर टिकट लॉक करने के बाद कांग्रेस डबल नाम वाले पैनल के पेंच में उलझ गई है। क्योंकि उसकी कोशिश है कि जहां तक संभव हो, हर सीट पर सिंगल नाम ही भेजे जाएं। यही वजह है कि… कांग्रेस में टिकट का इंतजार थोड़ा और लंबा भी हो सकता है। क्यूंकि कांग्रेस एन चुनाव के पहले पार्टी में किसी भी तरह का बवाल नहीं चाहती।

सूबे में कांग्रेस पार्टी के भीतर टिकट वितरण के बाद आने वाली पहली सूची को लेकर भारी गहमा गहमी मची हुई है। हर किसी को कांग्रेस की इस बहुप्रतीक्षित लिस्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। कांग्रेस ने जिस तरह से इस बार टिकट वितरण की प्रक्रिया अपनाई थी उसके बाद छोटे नेताओं ने अपने नाम भेजे थे, ऐसे में उन्हें भी उम्मीद है कि इस बार पार्टी मौक़ा देगी। इन सबके बीच कांग्रेस की पहली लिस्ट कब जारी होगी यह लगभग तय हो गया है। सूत्रों की माने तो 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी जिसमें नामों पर फैसला होगा। वैसे सूत्रों का दावा हैं की राज्य के आधे से भी ज्यादा सीटों पर कांग्रेस के प्रदेश संगठन से लगभग आम सहमती बना लिया हैं।

36 सीटों पर कांग्रेस का सिंगल नाम तय
वही एक जनकारी जो सामने आई है उसके मुताबिक कांग्रेस के छत्तीस सीटों पर सिंगल नाम पीसीसी तक पहुंचे है। इनमे सीएम बघेल के अलावा विस स्पीकर और डिप्टी स्पीकर सहित कई वरिष्ठ विधायकों के सिंगल नाम ऊपर भेजे गए है। इसके आलावा पहली बार चुनकर आए कई विधायकों के नाम भी सिंगल भेजे गए है। वहीँ 2018 में कुछ हारे हुए उम्मीदवारों को भी पार्टी दुबारा प्रत्याशी बनाये जाने के लिए तैयार दिख रही हैं। अंतिम सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इस लिस्ट पर मुहर लगने की सम्भावना बतायी जा रही हैं।

इन नेताओं के सिंगल नाम
भूपेश बघेल, पाटन
TS सिंहदेव, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे, साजा
मो अकबर, कवर्धा
शिव डहरिया, आरंग
अमरजीत भगत, सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
कवासी लखमा, कोंटा
उमेश पटेल, खरसिया
मोहन मरकाम, कोंडागांव
जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
चरणदास महंत, सक्ती
संतराम नेताम, केसकाल
अरुण वोरा, दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला, राजिम
धनेंद्र साहू, अभनपुर
विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
विक्रम मंडावी, बीजापुर
उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
लखेश्वर बघेल, बस्तर
रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा
शैलेश पांडे, बिलासपुर
विनोद चंद्रकार, महासमुंद
सुनील माहेश्वरी, भाटापारा (पैनल)
कन्हैया अग्रवाल, रायपुर दक्षिण (पैनल)
गुरुमुख सिंह होरा, धमतरी
पंकज शर्मा, रायपुर ग्रामीण( सत्यनारायण शर्मा को मनाने का प्रयास )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button