Site icon khabriram

CG दोहरा हत्याकांड : बेटी के साथ गैंगरेप की आशंका, पुलिस के हाथ अब तक खाली

रायपुर : धनेली में मां-बेटी दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। सूत्रों के मुताबिक बेटी के साथ गैंग रेप करने के बाद बदमाशों ने हत्या की है। मां-बेटी की हत्या की टाइमिंग को लेकर भी पुलिस उलझी हुई है। बेटी की हत्या पहले की गई या मां की, पुलिस इसकी भी गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है। घटना स्थल के पास किसी भी तरह का सीसीटीवी कैमरा नहीं होने की वजह से हत्यारों की पतासाजी करने पुलिस मुखबिरों की मदद ले रही है ।

गौरतलब है कि,  31 दिसंबर की रात धनेली में इंदिरा आवास में रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला तथा उनकी बेटी की हत्या कर दी गई थी। घटना के दूसरे दिन महिला की नाबालिग बेटी की लाश खमतराई थाना क्षेत्र में एक नाली में मिली थी। दूसरे दिन महिला की लाश घर में मिलने के बाद खमतराई में मिली किशोरी की लाश की पुष्टि हुई। घटना के बाद धरसींवा के साथ खमतराई थाना पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को किसी भी तरह की मदद नहीं मिली।

संदेहियों की भी पहचान नहीं

हत्या की घटना में जिनके शामिल होने की आशंका पुलिस को थी, उसमें भी पुलिस के हाथ खाली रहे। जिन लोगों पर पुलिस को हत्या का संदेह था, वह निराधार निकला। हत्या स्थानीय लोगों ने की है या किसी बाहरी ने, इसे लेकर भी पुलिस उलझी हुई है।

जांच में चार टीमें लगाई गई

हत्या की गुत्थी सुलझाने पुलिस की चार अलग- अलग टीमें  काम कर रही हैं। दो टीम धरसींवा तथा खमतराई थाने की है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच की दो टीम हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। क्राइम ब्रांच की एक टेक्निकल टीम हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है। टेक्निकल टीम घटना दिनांक का मोबाइल डंप निकालने के बाद संदिग्ध नंबरों की पहचान कर रही है। इसके साथ ही जिस मार्ग पर किशोरी की लाश मिली है। उस मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस पड़ताल कर रही है।

संघर्ष के बाद हत्या

घटना स्थल के पास पुलिस को किसी तरह से संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। किशोरी के शरीर में लगे चोट के निशान के आधार पर पुलिस को हत्यारों के साथ किशोरी के साथ संघर्ष के बाद हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्यारों ने किशोरी को किस तरफ ले जाकर मारा होगा। मारने के बाद किशोरी की लाश मौके पर छोड़कर भागने के बजाय किसी दूसरी जगह ले जाकर क्यों फेंका।

शोर शराबा नहीं होने को लेकर कई तरह से संदेह

जिस मकान में महिला की लाश मिली है, उस मकान से सटे कई और मकान हैं। हत्या की वारदात में किसी तरह का शोर शराबा नहीं होने को लेकर पुलिस कई तरह से संदेह व्यक्त कर रही है। पुलिस को आशंका है कि हत्यारे मृतका के परिचित थे। परिचित महिला से मिलने आए होंगे। इसी दौरान उनके बीच विवाद हुआ होगा। विवाद होने की स्थिति में परिचित महिला की बेटी को दूर ले गए होंगे। इसके बाद महिला की गला घोंटने के बाद हाथों की नस काट दी होगी।

Exit mobile version