CG Dismissed News: पशु चिकित्सा विभाग के 44 कर्मचारियों को जेडी ने किया बर्खास्त, हाई कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

CG Dismissed News: रायगढ़। भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप में पशु चिकित्सा विभाग के 44 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है।जेडी पशु चिकित्सा सेवाएं ने बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है। भर्ती के दौरान आरक्षण प्रक्रिया का उल्लंघन करने का आरोप भी है। हाई कोर्ट के आदेश पर जेडी पशु चिकित्सा सेवाएं ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया में की गई गड़बड़ी को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी।