Site icon khabriram

CG : छात्रावास की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा, गंभीर हालत में सिम्स में कराया भर्ती, ईलाज के दौरान मौत

बिलासपुर। जिले के तिफरा स्थित शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला के छात्रावास में आज सुबह एक 18 वर्षीय दिव्यांग छात्रा की भवन की छत से गिरकर मौत का मामला सामने आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, छात्रा छत पर बैठकर धूप सेक रही थी, फिर अचानक उसके साथ क्या हुआ, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। इस घटना ने छात्रावास प्रबंधन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बता दें कि मृतक छात्रा का नाम पल्लवी राज था, जो कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के देवगांव की रहने वाली थी।

आज सुबह पल्लवी के भवन की छत से गिरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान आनन-फानन में दिव्यांग छात्रा को सिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद सीधे सिम्स पहुंची मृतक की बड़ी बहन प्रिया राज सदमे में है और उसका रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, पल्लवी राज शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला में रहकर कंप्यूटर सीख रही थी। परिजनों ने करीब चार महीने पहले ही उसका दाखिला कराया था। इस बीच उसकी मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है।

Exit mobile version