CG : डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त, नए डीजीपी की रेस में ये नाम चल रहे आगे
रायपुर : छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी को समाप्त हो गया. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के नए मुखिया यानी डीजीपी के लिए नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई है. इसके लिए 3 नाम आगे चल रहे है, लेकिन अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.
सीजी पुलिस को मिलेगा नया चीफ
आज से डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त हो गया है. वहीं अब छत्तीसगढ़ पुलिस को नया चीफ मिलने वाला है. राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजे हैं.
रेस में इन अधिकारियों का नाम आगे
पवन देव और अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन देव बिलासपुर जिले के एएसपी और राजनांदगांव के एसपी रह चुके हैं. वर्तमान में डीजी रैंक के अधिकारी हैं. वह पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक हैं.
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम कोरिया, रायगढ़, जशपुर, राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर में एसपी रह चुके हैं. वह एडीजी के कार्यकाल में जेल और परिवहन, नगर सेना, अग्निशमन, लोक अभियोजन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता दंतेवाड़ा, जांजगीर–चापा, धमतरी, कोरबा और जगदलपुर में एसपी रह चुके हैं. वह सरगुजा रेंज, बस्तर रेंज और दुर्ग रेंज में आईजी भी रहे हैं.
इन नामों में आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार मिल सकता है. वह सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे है.