Site icon khabriram

CG : साधू के वेश में शैतान; रुद्राक्ष की माला पहनाकर ॐ नमःशिवाय जपने को कहा और ले उड़े सोने की चेन, 6 गिरफ्तार…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पुलिस ने साधुओं के वेश में ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोने का चेन भी बरामद हुआ है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के खरगौन के निवासी हैं। जगदलपुर में ठगी के बाद आरोपी आंध्रप्रदेश की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आंध्र के कृष्णा जिले के नंदीग्राम से ठगों को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित अरूण कुमार वर्मा ने कोतवाली थाना पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि, 3 अगस्त की सुबह साढ़े ग्यारह बजे नयापारा कार्यालय में छह लोग साधु के भेष में पहुंचे। आरोपियों ने घर की और दुकान की समस्या को पूजा-पाठ और शुद्धिकरण मंत्र से दूर करने की बात कही। पीड़ित उनकी बातों में आकर इसके लिए राजी हो गया।

नाम जप करने को कहा और हुए फरार

इसके बाद आरोपियों ने एक रूद्राक्ष की माला निकालकर पीड़ित अरूण कुमार को पहना दिया और उसके गले से सोने की चेन निकाल ली। फिर उन्होंने उससे कहा कि, आंख बंद कर 108 बार ओम नम: शिवाय का जाप करने के लिए कहा। इस दौरान वे मौका देखकर फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपियों को आंध्रप्रदेश में धर दबोचा

ठगी की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मारुति इको कार में भागते हुए नजर आए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को आंध्रप्रदेश के थाना नंदीग्राम जिला कृष्णा से धर दबोचा। उनके पास से ठगी का चेन बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

सभी आरोपी मध्यप्रदेश खरगौन के हैं

पकड़े गए आरोपियों में सोहन नाथ (20), पिता सुरेश नाथ, शंकर नाथ (19), सुरेश नाथ (40), पिता रामनाथ, जिस पर देशभर में 25 अपराध दर्ज हैं। विक्की नाथ (24), पिता उत्तम नाथ, बालू कोर (60), पिता बादया कोर और हेमू नाग (40), पिता हरचंद नाग शामिल हैं। ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश के खरगौन के रहने वाले हैं।

 

Exit mobile version