Site icon khabriram

CG – बड़ा हादसा : क्रशर प्लांट में कर्मी की मौत; पत्थर गिरने से मशीन ऑपरेटर कीग ई जान, परिजनों ने प्लांट का किया घेराव

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिलान्तर्गत खमारडीह गांव के क्रेशर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. क्रशर प्लांट में मशीन ऑपरेट करते वक्त ऑपरेटर के ऊपर अचानक पत्थर गिर गया. जिससे पत्थर में दबने से उसकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने क्रेशर प्लांट का घेराव कर दिया है. लोगों की मांग है कि क्रेसर मालिक के खिलाफ एफआईआर हो और परिजन को मुआवजा राशि दी जाए. वहीं भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई है. यह मामला सरगांव थाना का है.

जानकारी के अनुसार, सरगांव थाना के खमारडीह गांव में स्थित क्रेशर प्लांट में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. प्लांट में मशीन ऑपरेट करते वक्त मशीन ऑपरेटर के ऊपर पत्थर गिरा गया. जिससे मशीन ऑपरेटर पत्थर में दब गया. जिसके बाद पत्थर में दबे हुए ऑपरेटर को तुरंत निकाला गया और गंभीर स्थिति में बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से क्रेशर प्लांट में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं लोगों ने बताया कि प्लांट में सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं है.

इस घटना के बाद मृतक मशीन ऑपरेटर के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने क्रेशर प्लांट का घेराव कर दिया है. सभी क्रेसर मालिक के खिलाफ एफआईआर और परिजन को क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग कर रहे हैं. वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Exit mobile version