कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है. इमलीपारा बाईपास मार्ग के पास अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार युवा व्यवसायी को ठोकर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक सड़क पर पड़ा रहा. पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीपारा बाईपास मार्ग के पास अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार युवा व्यवसायी संदीप आहूजा को ठोकर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल संदीप सड़क पर ही पड़ा है. घटना की सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से शहर के व्यापारियों में शोक का माहौल है.