Site icon khabriram

CG फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार : व्यवसायी से की थी लाखों की मांग, जेल में बंद हरियाणा के 5 आरोपियों को पहुंचे थे छुड़ाने

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 10 लाख की फिरौती मांगने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एमजी रोड़ स्थित व्यवसायी शेखर अग्रवाल से आरोपियों ने 10 लाख फिरौती की मांग की थी। वहीं पैसे न देने पर व्यवसायी को जान से मारने की भी धमकी दी थी। सभी आरोपी लूट के मामले में जेल में बंद रोहतक हरियाणा के 5 आरोपियों को छुड़ाने पहुंचे थे।

दरअसल, यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जहां के जेल में बंद आरोपी ने व्यवसायी शेखर अग्रवाल से 10 लाख की फिरौती मांग की थी। इतना ही नहीं फिरौती नहीं देने पर व्यवसायी को धमकाया भी था। जिसके बाद व्यवसायी ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए  उदयपुर के पास से  कार में जा रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version