अंबिकापुर : सूरजपुर में खडग़वां चौकी क्षेत्र के झिंगादोहर गांव की एक युवती जनवरी में लापता हो गई थी। पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए युवती के प्रेमी को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मृतका के साथ वर्ष 2017 में प्रेम संबंध स्थापित होने पर दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। इसी बीच जनवरी माह में आरोपी ने चरित्र शंका को लेकर हुए विवाद के बाद युवती की हत्या कर शव को दफना दिया था।
28 जनवरी 2024 को ग्राम झिंगादोहर निवासी इन्द्रमनिया पण्डो पति सोहर लाल पण्डो ने चौकी खडग़वां में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी सीमा पंडो 21 जनवरी 2024 की रात में घर से लापता हो गई है। इस पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। एसएसपी प्रशांत कुमार ने युवती की तलाश करने एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की थी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सरसताल निवासी चंद्रिका राजवाड़े के साथ युवती का प्रेम संबंध था।
इस पर पुलिस ने चंद्रिका राजवाड़े पिता मानसाय राजवाड़े उम्र 48 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सीमा की हत्या करने के बाद शव को सोनगरा जंगल में दफनाने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटनास्थल की खोदाई कराई तो सीमा का नर कंकाल मिला, जिसे पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।