Site icon khabriram

CG नक्सलियों की कायराना करतूत : आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल, सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे थे

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के  नारायणपुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार, कच्चापाल में दो दिन पहले ही नया कैंप खोला गया है। डीआरजी जवान यहां पर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे हुए हैं। इसी दौरान वे नक्सलियों के बिछाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। ब्लास्ट में दो जवान घासीराम मांझी और जनक पटेल घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल फोर्स एरिया में सर्चिंग कर रही है।

एक दिन पहले ही जवानों ने बीजापुर जिले में नक्सलियों के मनसूबों पर फेरा था पानी

जवानों ने गुरुवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने सड़क पर सीरियल बारूदी सुरंग बिछा रखा था। मुडवेंदी सीआरपीएफ कैम्प के पास सड़क पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाया था।

5-5 किलोग्राम के 5 बमों को बरामद कर किया नष्ट 

मिली जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवानों ने बारूदी सुरंग को खोजकर बम को सड़क पर ही ब्लास्ट कर नष्ट किया। 5-5 किलोग्राम के 5 बमों को सीआरपीएफ के जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है। नष्ट करने के दौरान बमों से जैसा ब्लास्ट हुआ, उसे देखकर दिल दहल जाएगा। सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवानों की सतर्कता के चलते  बड़ा हादसा टल गया।

Exit mobile version