जांजगीर चांपा। कोतवाली थाना इलाके के बुधवारी बाजार से युवक का शव बरामद हुआ है. शव को पुलिस ने कुएं से बरामद किया है. कुएं से लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल जिस जगह से लाश मिली है वहां पर हमेशा ही लोगों का आना जाना रहता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. शव की शिनाख्त योगेश शर्मा के रुप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक योगेश शर्मा ठेकेदारी का काम करता था. मौत से पहले उसे एटीएम से पैसे निकालते भी कुछ लोगों ने देखा था|
बुधवारी बाजार में आए लोगों ने कुएं में लाश सबसे पहले देखी. घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम और नगर सेना की टीम ने मिलकर कुएं से शव को बाहर निकाला. शव को बाहर निकाले जाने के बाद उसकी पहचान ठेकेदार योगेश शर्मा के तौर पर की गई. पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो पाएगा कि ये हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का. फिलहाल पुलिस दोनों एंगल से घटना की जांच कर रही है|