Site icon khabriram

CG : सड़क हादसे में बाइक सवार आरक्षक की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा

धमतरी : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई। आरक्षक बाइक में सवार होकर जा रहा था तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। वहीं वाहन चालक फरार हो गया है। हादसा अर्जुनी चौक में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, भखारा थाना में पदस्थ केशव मुरारी अवकाश में था। शनिवार को वो अपने घर ग्राम सम्बलपुर लौट रहा था।इस दौरान एक टैंकर ने अर्जुनी चौक में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार केशव मुरारी को चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में आरक्षक केशव मुरारी का सिर धड़ से अलग होने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version