CG : सोशल मीडिया में फेमस होने कर दी आरक्षक की पिटाई, विडियो वायरल हुआ तो 1 युवती सहित 3 लोग गिरफ्तार

खैरागढ़ : आज कल सोशल मिडिया में फेमस होने के लिए कुछ भी कर जाते है, वहीं एक मामला सामने आया है, जहां खैरागढ़ जिले में दो युवक और एक युवती ने सोशल मिडिया में फेमस होने के लिए जिले के एक आरक्षक को जबरदस्ती पीट दिया. इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है.
तीन लोगों ने की आरक्षक की कर दी पिटाई
वर्तमान में छुईखदान में आरक्षक पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जहाँ पर सीएऍफ़ का आरक्षक मुकेश ध्रुव अपनी ड्यूटी करके शाम को खैरागढ़ वापस आ रहा था की तभी साईं मंदिर के पास मुख्य मार्ग में तेज रफ़्तार से जा रहे, स्कूटी पर सवार युवती एवं दो केटीएम बाइक पर सवार युवकों नें आरक्षक को यह कहकर रोक लिया की उनकी महिला साथी को आरक्षक नें इशारा किया है.
मारपीट का बनाया वीडियो
जिसके बाद आरक्षक मुकेश ध्रुव को युवक एवं युवतियों नें अश्लील गाली गलौज कर जमकर मारपीट किया साथ ही उनके द्वारा मारपीट का वीडियो भी बनाया गया था. आरक्षक द्वारा अपने साथ हुए घटना की खैरागढ़ थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया, जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंशल के निर्देश पर जिला साइबर की टीम नें आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी थी.
मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं इस मामले में तीनों आरोपियों शुभम मिश्रा, आरती उर्फ दीपिका और विशाल राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब खैरागढ़ थाने में आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोशल मिडिया में फेमस होने के लिये तीनों आरोपियों नें सीएऍफ़ के जवान से मारपीट की थी.