Site icon khabriram

CG – Exit Poll को लेकर कांग्रेस का दावा, सुशील आनंद बोले- BJP नहीं छुएगी दहाई का आंकड़ा, कांग्रेस को

sushil-shukla 1

रायपुर। एक्जिट पोल (exit poll) सामने आने के बाद कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आय़ा है. सुशील आनंद शुक्ला ने नतीजों को लेकर कहा, छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. राज्य में कांग्रेस अबकी बार तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी. कांग्रेस के 75 से अधिक विधायक चुनाव जीतकर आएंगे. भाजपा चुनावों में दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाएगी.

आगे सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, जनता ने कांग्रेस सरकार के 5 साल के कामों और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे को देखकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. कांग्रेस की सरकार ने 5 सालों में राज्य की जनता का भरोसा जीता है. 2018 में 68 सीटों के साथ सरकार बनाने के बाद कांग्रेस ने 5 उपचुनाव, नगरीय निकाय, पंचायतों का चुनाव जीता. 5 सालों में कांग्रेस कभी कोई चुनाव नहीं हारी. इस बार भी हम रिकार्ड बरकरार रखेंगे.

आगे सुशील आनंद शुक्ला ने यह भी कहा कि, भाजपा छत्तीसगढ़ में ईडी क़े अगुवाई में चुनाव लड़ी. ईडी ने आपने संवैधानिक मर्यादाओं को ताक में रखकर कांग्रेस की राजनैतिक गतिविधियों मे बाधा पहुंचाने क़े लिए चुनाव क़े दौरान तमाम हथकंडे अपनाया. मुख्यमंत्री की छवि खराब करने क़े लिए एक व्यक्ति क़े फर्जी बयान क़े आधार पर प्रेस नोट जारी करके झूठे आरोप लगाया गया. उसी के आधार पर प्रधानमंत्री से लेकर छोटे-बड़े भाजपा नेताओं नें ईडी की झूठी कहानी को जनता क़े सामने रखा, लेकिन जनता नें भाजपा क़े षड्यंत्रो को नकार दिया.

आगे उन्होंने कहा कि, पूरे चुनाव क़े दौरान समूची भाजपा भूपेश बघेल क़े कद क़े सामने बौनी नजर आ रही थी. प्रधानमंत्री खुद 7 सभा करने आने को मजबूर हुए अमित शाह सहित एक दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्री आधा दर्जन मुख्यमंत्री अडानी क़े इशारे पर छत्तीसगढ़ में डेरा डाले थे. सभी भाजपा नेता भूपेश बघेल क़े खिलाफ दुष्प्रचार में लगे थे, उसके बावजूद छत्तीसगढ़ की जनता नें बता दिया कि उन सब पर छत्तीसगढ़िया सपूत भारी साबित हुए.

सुशील आनंद शुक्ला ने आगे यह भी कहा कि, छत्तीसगढ़ में सुशासन और समृद्धि के पर्याय बन चुके भूपेश बघेल सरकार अबकी बार 75 पार के साथ वापसी करेगी. छत्तीसगढ़ के विकास और सांस्कृतिक के सम्मान में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने जो काम किया है, उसके आधार पर कांग्रेस का कार्यकर्ता थे. घोषणा पत्र में किए गए अपने वादों से भी ज्यादा योजनाएं धरातल पर उतारे जाने से जनता के बीच में विश्वसनीय और स्वीकार्यता बढ़ी है. छत्तीसगढ़ के 26 लाख किसान, छत्तीसगढ़ के 14 लाख वनोपज संग्राहक, छत्तीसगढ़ की 27 करोड़ बहनें, जो ढाई लाख से अधिक महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से समृद्ध हुई है. गोठान, रीपा और वनोपज प्रसंस्करण से लाभ अर्जित कर रही है. उन सभी का भरोसा है कि, अबकी बार 75 पार के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी. कांग्रेस का कार्यकर्ता भूपेश सरकार के कार्यक्रमों सामाजिक न्याय के प्रावधानों से गौरांवित है. छत्तीसगढ़ की प्रथा परंपरा, तीज त्यौहार, खान-पान, बोली भाषा और स्वाभिमान की पुनर्स्थापना हुई है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए बेहतर काम हुए हैं.

Exit mobile version