Site icon khabriram

CG : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 6 समितियों का गठन, जानें किन लोगों को मिली जिम्मेदारी

congress gathan

रायपुर:  लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं। ऐसे में सभी राजनीति पार्टियां चुनाव की तैयारियां में जुटी हुई है। शुक्रवार को कांग्रेस ने 6 समितियों का गठन किया है। इन 6 समितियों में संगठन के पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। इस संबंध में पीसीसी प्रभारी महामंत्री ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, मलकीत सिंह गैंदू को संगठनात्मक समिति का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं सुशील आनंद शुक्ला को मीडिया और संचार की जिम्मेदारी दी गई है। जयवर्धन बिस्सा को सोशल मीडिया का कामकाज सौंपा गया है और देवा देवांगन को विधिक समिति का प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही रजत जसूजा बूथ प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं वार रूम के लिए डेस्क के सदस्यों की नियुक्ति की गई है।

Exit mobile version