गरियाबंद : जिले के मैनपुर विकासखंड के नाउमुड़ा में संचालित आत्मानंद स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब 5वीं की छात्रा के स्कूल बैग से कोबरा नाग का बच्चा निकला. छात्रा रोजाना 6 किमी दूर से पढ़ने आती है, आज भी खतरे से अनजान छात्रा जहरीले सर्प को अपने पीठ पर लाद कर ले कर स्कूल पहुंची थी|
क्लास में पढ़ाई शुरू हुई तो बच्ची पुस्तक निकालने बैग को खोला, भीतर मौजूद सर्प देख कर बच्ची जोर से चिल्ला बैठी| देखते ही देखते पूरे क्लास में शोर मच गया।शिक्षको ने मोर्चा संभाल सूझ बूझ से काम लिया, सभी बच्चो को बेंच पर खड़े कराया. फिर डंडे के सहारे बैग सावधानी से स्कूल से बाहर निकाला, बाहर फिर बैग को झटका देकर सांप को बाहर निकालने के बाद सभी ने राहत की सांस लिया है|