रायपुर : भारतीय संविधान के 75वें वर्ष पूरे होने पर 26 नवंबर को राजधानी रायपुर में पदयात्रा का आयोजन किया गया है. चिकित्सा विश्वविद्यालय सभागार से लेकर अंबेडकर चौक तक पदयात्रा निकाली.. पदयात्रा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कई मंत्री और विधायक शामिल हुए. पदयात्रा को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यात्रा के माध्यम से जागरूकता का काम किया है. वही कांग्रेस के आरोपी को लेकर कहा कि जो गलत होगा वह कानून से बचकर नहीं जा पाएगा..
उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में छत्तीसगढ़ के लोगों की महान भूमिका रही है, हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम साल भर चलेगा. यह विडम्बना है कि आधे से अधिक आबादी संविधान के विषय में नहीं जान पाई. पढ़े लिखे लोग भी संविधान के विषय में कम ही जानते है. हमारे संविधान से हमारा गहरा रिश्ता है. हमारे संविधान में भगवान राम की तस्वीर अंकित है, यहां संविधान लादा नहीं गया है. राजनीति तुष्टीकरण के लिए कुछ लोगों ने संविधान में संशोधन किया.
संविधान दिवस पर सीएम पदयात्रा
संविधान दिवस पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पदयात्रा का आयोजन किया गया है. इस पदयात्रा में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए हैं. सीएम साय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, खेल मंत्री टंकराम वर्मा सहित पूरी कैबिनट और विधायक मौजूद रहे.
पदयात्रा के शुरू में पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय के सभागार में संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके बाद चिकित्सा महाविद्यालय कलेक्ट्रेट परिसर से अंबेडकर चौक तक पदयात्रा निकाली जाएगी.