CG चीतल के शिकारी गिरफ्तार : जंगल से कार में भरकर जांच नाके से भाग रहे थे, ताजा मांस के साथ पकडाए

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार वन मण्डल में चीतल का मांस पकड़ा गया है। त्योहार के सीजन की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी यहां विभाग ने वनक्षेत्रों में नियमित गस्ती एवं जांच नाकों पर सघन गस्त/निरीक्षण बढ़ा दी है।

इसी के तहत शुक्रवार को सामान्य जांच के दौरान जांच नाका पकरीद में एक कार स्वीफ्ट क्रमांक CG/04/DD/0810 जो बेरियर से मुड़कर भाग रहा था। संदेह के आधार पर उसका पीछा किया गया। उक्त कार ने 2 जांच नाकों को तोड़ते हुए कार को ग्राम अल्दा के जंगल में छोड़कर सवार जंगल की तरफ भाग गये। वनमण्डल की संयुक्त टीम द्वारा तुरतुरिया के जंगल में 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया और पूछताछ किया गया।

बोरी में भरकर ले जा रहे थे मांस

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि, हम कुल पांच व्यक्तियों के द्वारा जंगल में चीतल का शिकार कर काटकर बोरी में भरकर ले जा रहे थे। जिसे भागते हुए डर कर रास्ते में फेंका गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर बोरी में भरकर फेंके गये वन्यप्राणी चीतल के मांस को बरामत कर जब्त किया गया है।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई

उनपर वन्यप्राणी अपराध में संलिप्त 2 अभियुक्तों अनिल चौधरी एवं हेतराम गौतम जिला महासमुन्द से और पूछताछ की जा रही है। वन्यप्राणी अपराध में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पतासाजी कर वन्यजीव (संरक्षण) 1972 के विभिन्न धाराओं के तहत् आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई के दौरान देवपुर,बारनवापारा, कोठारी एवं बल्दाकछार परिक्षेत्र के कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button