Site icon khabriram

CG छठ महापर्व : सालों से घाटों की सफाई कर रहे हैं मुस्लिम, पेश की सौहाद्र की मिसाल

मनेन्द्रगढ़। आज से सूर्योपासना के महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से सांप्रदायिक सद्भाव की सुंदर मिसाल देखने को मिली है। जहां पर मुस्लिम पार्षद ने छठ घाट की सफाई कर सौहार्द की मिसाल पेश की है। पार्षद मो. अजमुद्दीन अंसारी सालों से यहां के छठ घाटों की सफाई करते आ रहे हैं। वहीं इस साल भी पर्व से पहले उन्होंने घाटों की सफाई की है।

दरअसल छठ में घाटों का विशेष महत्व होता है। सियासत भले ही सामाजिक सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द की बात को न समझे लेकिन महापर्व छठ में यहां सामाजिक सद्भाव और एकता का दृश्य दिख जाता है। इसी को देखते हुए वार्ड पार्षद मोहम्मद अजमुद्दीन अंसारी त्यौहार आने से पहले ही तालाब की सफ़ाई करने में जुट गए थे।

सालों से कर रहे घाटों की सफाई 

पार्षद अंसारी सालों से छठ घाटों की साफ- सफाई करते आ रहे हैं। ऐसे में उनका यह काम त्यौहार के मौके पर आपसी सद्भाव और भाईचारे का अनूठा मिसाल पेश करता।उन्होंने बताया कि, हर साल तालाब में छठ व्रती हजारों की संख्या में ढलते और उगते सूर्य को अर्घ्य देते है। इसी को देखते हुए मेरे साथ वार्ड के युवा मिलकर तालाब के घाट की सुन्दरता के लिए रात दिन मेहनत करते है।

Exit mobile version