जांजगीर चांपा : जिले के ग्राम बुडगहन में दो युवकों की मौत के मामले में एसपी विवेक शुक्ला ने हत्या का खुलासा किया हैं। शराब में सुहागा मिला गया था ,जिसे पुणे से शिवा बंजारे और रूपेश सांडे की मौत हुई थी। जिसमें दो आरोपी एक महिला रंजनी शांडिल्य और बसंत आदित्य को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बलौदा थाना क्षेत्र की घटना है
पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर में एसपी विवेक शुक्ला ने खुलासा करते हुए बताया कि,, 26 अक्टूबर के दो युवक शिवा और रूपेश सांडे, मामा सुखसागर सतनामी के साथ शराब पीने के लिए बैठे थे। इस बीच सुखसागर सतनामी फोन में दूसरी ओर बात कर रहा था। जब वापस आ तो दोनों ने देशी शराब पी ली थी जिसके बाद तबियत खराब होने पर परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया था। पीएम रिपोर्ट आने पर सुहागा से मौत होना पाया गया।
बलौदा पुलिस ने परिजनों और आस पास के लोगो से पूछताछ करने पर पता चला कि,, रूपेश सांडे की दोस्ती गांव की रहने वाली रंजनी शांडिल्य से हुई थी घर आना जाना होता रहता था और अवैध संबंध होने की बात सामने आई। रंजनी शांडिल्य को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि कोराना काल में पति की मौत हुई थी जिसके बाद से रूपेश सांडे से संबंध था बात चीत होती थी जिसके बाद बात बात पर गाली गलौज और मारपीट करता था जिससे परेशान थी। वही धान खरीदी समिति प्रबंधक बसंत आदित्य से पहुंचा होने के बाद उससे बात करने लगी जिसे देख रूपेश सांडे गली गलौज करता था।
रंजनी शांडिल्य ने अपने प्रेमी बसंत आदित्य के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और ऑन लाइन के माध्यम से बसंत आदित्य ने सुहागा मांगकर दी, वही रंजनी शांडिल्य ने अपने भाई से देशी शराब मंगाया और मिलकर रखा दिया। रूपेश सांडे जोकि शराब पीने का आदी था जिसका फायदा उठाकर उसे फोन के माध्यम से बुलाकर दिया जिसे लेकर वह पीने चला गया उसी समय अपने दोस्त शिवा बंजारे को फोन कर बुलाया ,,जिसमे वह अपने मामा के साथ पहुंचा था। रूपेश सांडे और शिवा बंजारे ने शराब पीने से मौके पर तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टर ने मृत घोषित किया। दोनो आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की है जिनके खिलाफ धारा 103(1),105,61(2),3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।