Site icon khabriram

CG BREAKING : छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस -नक्सली मुठभेड़, 3 नक्सली मारे गए, हथियार भी बरामद 

bijapur naxli

बीजापुर।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों की बीच फिर मुठभेड़ चल रही है. जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. मामला छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर के उसूर थाना क्षेत्र का है.

ऐसे हुई मुठभेड़
दरअसल छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर शनिवार की सुबह नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर ग्रे हाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच किया. बड़ी संख्या में जवान इन दोनों प्रदेशों के बॉर्डर पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगलों में पहुंचे. यहां नक्सलियों ने जवानों की टीम को देख फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. बड़ी संख्या में जवानों की टीम इस इलाके में मौजूद है. बताया जा रहा है कि यहां छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कई बड़े नक्सलियों की मौजूदगी थी. मुठभेड़ के बाद कई नक्सली भाग गए हैं. जबकि कुछ नक्सली अब भी इलाके में मौजूद हैं. इस मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. घटनास्थल से LMG और एक AK 47 समेत कई हथियार मिलने की भी है खबर. बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की जानकारी दी है. ये पूरा मामला जिले के उसूर थाना क्षेत्र का है.

हफ्तेभर में 22 नक्सली ढेर
बता दें कि बीजापुर पुलिस ने हफ्तेभर के अंदर ही 22 नक्सलियों को मार गिराया है. हफ्तेभर पहले 6 नक्सली मारे गए थे. 2 अप्रैल को 13 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया था और आज की मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है.

Exit mobile version